परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेवतरी गांव के पास खेतों से जाने वाली एक पगडंडी पर पुलिस को मंगलवार सुबह गश्त के दौरान तस्करी की खाद मिली। पुलिस टीम को देखते ही तस्कर बोरी छोड़कर नेपाल की तरफ भाग निकले।
![]() |
| AI Image |
चौकी पुलिस ने मौके से कुल छह बोरी भारतीय खाद बरामद की है। इनमें तीन बोरी यूरिया और तीन बोरी सुपर फास्फेट बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत खाद को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी।
चौकी प्रभारी गोविंदर यादव ने बताया कि पकड़ी गई खाद तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही थी। बरामद खाद को कस्टम अधिनियम के तहत जब्त कर नौतनवा कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।



ha
जवाब देंहटाएंidhar aisa hi hota hi
जवाब देंहटाएं