गीडा में 10 हजार करोड़ का निवेश: अदाणी, कोका कोला और केयान डिस्टिलरी के बड़े प्रोजेक्ट तैयार

Rahul
0

 गीडा में 10 हजार करोड़ का निवेश: अदाणी, कोका कोला और केयान डिस्टिलरी के बड़े प्रोजेक्ट तैयार

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) इस बार लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश गोरखपुर की जमीन पर उतर सकता है। मज़े की बात यह है कि इनमें से लगभग 7400 करोड़ रुपये के करीब 164 प्रोजेक्ट पहले से तैयार अवस्था में हैं। कहीं भूमि आवंटित हो चुकी है, तो कहीं भूमि पूजन भी हो चुका है। कुल मिलाकर लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है।

गीडा को इस बार कई बड़े निवेशकों से प्रस्ताव मिले हैं। अदाणी समूह, कोका कोला की बॉटलिंग कंपनी, और केयान डिस्टिलरी इनमें प्रमुख हैं। कोका कोला की बॉटलिंग यूनिट यानी अमृत बॉटलर्स लगभग 800 करोड़ का निवेश करने की योजना में है। वहीं अदाणी समूह शुरुआती चरण में 1400 करोड़ के करीब खर्च कर सकता है। केयान डिस्टिलरी ने तो धुरियापार में श्रेयांश कंपनी के नाम से काफी बड़ी जमीन भी खरीद ली है और फिलहाल उनका निवेश प्रस्ताव लगभग 3200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।


AI Image Generator


इनमें से अदाणी और केयान दोनों अपनी यूनिटें धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में लगाएंगे, जबकि कोका कोला का प्लांट औद्योगिक गलियारे वाले क्षेत्र में बनेगा। इसके अलावा भी कई छोटी-बड़ी कंपनियां अपनी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी में हैं, ताकि कुल निवेश का आंकड़ा 10 हजार करोड़ तक पहुंच सके।

पिछले साल की स्थिति

2024 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (4.0) में गीडा ने लगभग 8,751 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पेश किए थे। ये सभी वही प्रोजेक्ट थे जो ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS-2023) में किए गए समझौता ज्ञापनों का हिस्सा थे। उस आयोजन में सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव वरुण बेवरेज का था, जो पेप्सिको उत्पाद बनाती है — करीब 1100 करोड़ रुपये का।

इसके अलावा ज्ञान डेयरी, टेक्नोप्लास्ट, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, कपिला एग्रो इंडस्ट्री, और एपीएल अपोलो ट्यूब्स जैसी कंपनियां भी उस सूची में शामिल थीं। कुल 318 प्रोजेक्ट थे।

नई कंपनियों की रुचि बढ़ी

केयान समूह ने इस बार करीब 800 करोड़ का एक अलग निवेश प्रस्ताव भी भेजा है। इसी तरह रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और श्री सीमेंट जैसी कंपनियों ने भी गीडा की विभिन्न साइटों का दौरा किया है। कुछ कंपनियों ने तो भूमि अधिग्रहित भी कर ली है और अपना सेटअप शुरू करने की दिशा में बढ़ रही हैं।

गोरखपुर के उद्योग जगत में यह माहौल काफी तेज़ी से बदल रहा है और इस बार का ग्राउंड ब्रेकिंग इवेंट निवेश की दृष्टि से काफी भारी पड़ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!