कचहरी बस स्टैंड के पास किताबों की दुकान चलाने वाले रतन कुमार शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद अब उन्हें और उनके परिवार को काफी राहत महसूस हो रही है। उन्होंने कहा – “मुख्यमंत्री ने हमारी बात ध्यान से सुनी है। अब भरोसा हो गया है कि हमें बेघर नहीं किया जाएगा। इसके लिए मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं।”
दरअसल, छात्रसंघ चौराहा से लेकर शास्त्री चौक तक बन रही स्मार्ट रोड परियोजना के तहत कचहरी बस स्टैंड के आसपास स्थित नगर निगम की दुकानें तोड़ी जानी हैं। लेकिन दुकानदारों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है कि जगह खाली कराने से पहले दूसरी जगह दुकानें दी जाएंगी।
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अब वे संतुष्ट हैं और उन्हें विश्वास है कि सरकार उनके साथ अन्याय नहीं करेगी। एक दुकानदार ने कहा – “सीएम ने वादा किया है… अगर हटाएंगे, तो बसाएंगे भी। उनके फैसले पर हमें पूरा भरोसा है।”
दुकानदार मृत्युंजय गुप्ता ने कहा – “मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक की तरह हैं। वे जो करेंगे, अच्छे के लिए ही करेंगे। अब हमें चिंता नहीं है।”
इसी तरह रतन लाल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि पहले नई दुकानें allot होंगी, तभी पुरानी ढहाई जाएंगी। दुकानदार रंजन मिश्रा ने कहा – “मुख्यमंत्री की बात हमारे लिए पत्थर की लकीर जैसी है। हमें महाराज जी पर पूरा भरोसा है कि हमारा नुकसान नहीं होने देंगे।”


