महाराजगंज जिले में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिसवा बाजार स्थित शिवम हॉस्पिटल को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
![]() |
| AI Image |
परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत हो जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी, बल्कि उसे एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह जब परिवार वाले मृतका का शव लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे, तो वहां हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने सिसवा-घुघली मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
![]() |
| Maharajganj News |
उधर, हंगामे की सूचना पर एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र आर्या मौके पर पहुंचे। जांच में डॉक्टर और स्टाफ मौके से गायब मिले, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। दो मरीज जो अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें सीएचसी सिसवा में शिफ्ट कराया गया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एडिशनल सीएमओ ने कहा कि शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है और अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है।



