ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिवार का हंगामा; शिवम हॉस्पिटल सील

Rahul
0

 

महाराजगंज जिले में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिसवा बाजार स्थित शिवम हॉस्पिटल को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

AI Image
घटना सिसवा विकासखंड के परसिया गांव की है। गांव के रहने वाले अनिल चौहान की पत्नी बबली को गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद परिवार वाले उसे शिवम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल में ऑपरेशन किया गया और बच्चे का जन्म हुआ। लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला को तेज रक्तस्राव होने लगा और उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत हो जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सही जानकारी नहीं दी, बल्कि उसे एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह जब परिवार वाले मृतका का शव लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे, तो वहां हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने सिसवा-घुघली मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

Maharajganj News


उधर, हंगामे की सूचना पर एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता और एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र आर्या मौके पर पहुंचे। जांच में डॉक्टर और स्टाफ मौके से गायब मिले, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। दो मरीज जो अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें सीएचसी सिसवा में शिफ्ट कराया गया।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एडिशनल सीएमओ ने कहा कि शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है और अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!